महाराज ने किया गढ़वाली धारावाहिक “भागीरथ प्रयास” का प्रोमो रिलीज

News Hindi Samachar

देहरादून: प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को राजपुर रोड़ स्थित एक होटल में जोधा फिल्म्स दिल्ली के बैनर तले बनाये गये गढ़वाली धारावाहिक भागीरथ प्रयास’ का प्रोमो रिलीज किया गया। डीडी उत्तराखंड, देहरादून से प्रसारण के लिए जोधा फिल्म्स दिल्ली, के बैनर तले बनाये गये गढ़वाली धारावाहिक भागीरथ प्रयास’ के तेरह ऐपीसोड बनाये गये हैं। जिनका प्रसारण डीडी उत्तराखंड, देहरादून से 31 जनवरी 2021 से प्रत्येक रविवार लगातार तेरह सप्ताह तक रात्रि 8.00 बजे दिखाया जायेगा।

इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गढ़वाली धारावाहिक भागीरथ प्रयास के निर्माता, निदेशक और कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि धारावाहिक में पहाड़ की प्रमुख समस्या पलायन का जिस खूबसूरती से फिलमांकन किया गया है निश्चित रूप से वह युवाओं को फिर से अपनी जन्मभूमि से जुड़ने को प्रोतसाहित करेगा। कहा कि हम स्थानीय विषयों पर बनने वाले धारावाहिकों को भी सब्सीडी देने का प्रयास करेंगे।

गढ़वाली धारावाहिक भागीरथ प्रयास मूल रूप से पहाड़ से पलायन रोकने की पटकथा पर आधारित है। जिसकी कहानी दो दोस्त गंगा व भागीरथ के बीच की है। भागीरथ अपने सेवा निवृत अधिकारी दोस्त गंगा से मिलने दिल्ली जाता है, वहां उसकी हालत देखकर गांव चलने के लिए प्रेरित करता है। गंगा दोस्त की बात मान कर अपने गांव वापस आ जाता है।

गांव आकर वहां के विकास के बारे में सोचता है, तभी उनकी पोती आराध्या भी गांव आ जाती है और वहां अपने दोस्त सूरज को देखकर चैंक जाती है। दोनों पढ़े लिखे नौजवान अपने गांव व क्षेत्र के विकास करने का बीड़ा उठाते हैं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लागू करने का प्रयास करते हैं और स्वरोजगार योजनाओं पर काम करने के लिए नौजवानों को प्रेरित करते हैं।

इस धारावाहिक के निर्माता संजय जोशी व सुधीर धर हैं, निर्देशक सुशीला रावत, कैमरा मैन ध्रुव त्यागी, मेकअप श्वेता शर्मा का है। इस धारावाहिक की शूटिंग माझली श्रीकोट, भिकियासैंण के निकटवर्ती क्षेत्र में हुई है। इस धारावाहिक की पटकथा व संवाद सुशीला रावत ने लिखे हैं।

इस धारावाहिक में मुख्य कलाकार सुशीला रावत, खुशहाल सिंह बिष्ट, कुसुम बिष्ट, बृजमोहन वेदवाल, राजेश मालगुडी, कुसुम चैहान, गणेश रौतेला, सुमित भटृ, संयोगिता ध्यानी, सुमन खण्डूरी, गौरी रावत, राजेश नौगांई, जगदीश तिवारी, रमेश परदेसी, पुष्पा जोशी, देव रौतेला, पिंकी व बाल कलाकार पार्थ नेगी आदि हैं। इस मौके पर सुशीला रावत, नरेंद्र लटवाल, संजय जोशी, बसंत सिंह बिष्ट, गणेश सिंह रौतेला, कुशाल सिंह बिष्ट, प्रोफेसर सुरेश चंद जोशी, अभिमन्यू कुमार आदि उपस्थित थे।

Next Post

घाट रोड चैड़ीकरण को रावत ने रखा मौन उपवास

देहरादून: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत आज फिर एक बार एक घंटे के मौन उपवास पर बैठे। मसूरी रोड स्थित अपने आवास पर मौन उपवास पर बैठे ने इस बार नंद प्रयाग के घाट रोड के चैड़ीकरण का मुद्दा उठाया है। इसके साथ ही […]

You May Like