पत्थर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

News Hindi Samachar

गुप्तकाशी: गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर चिरवासा के पास एक व्यक्ति के पत्थर से कुचलने से मौत हो गई। स्थानीय पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू किया गया।

एसआई धर्मेंद्र पंवार की टीम द्वारा गहन रेस्क्यू करके मृत व्यक्ति को गहरी घाटी से निकाला गया। घटनास्थल पर अन्य लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति वहां खच्चर चलाने का काम करता था। वही पर तिरपाल इत्यादि से वैकल्पिक व्यवस्था कर के वही रहा करता था। सुबह अचानक ऊपर से पत्थर गिरने पर वह पथरों की चपेट में आ गया ,जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान धनबीर पुत्र शान्तु लाल, उम्र-24 वर्ष निवासी- ग्राम कंडाल, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।

Next Post

अंतिम अरदास और हुक्मनामा के बाद शीतकाल के लिए बंद हुए हेमकुंड साहिब-लोकपाल के कपाट

जोशीमठ: उत्तराखंड स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट सोमवार को दोपहर बाद ठीक डेढ़ बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस मौके पर करीब 15 सौ से अधिक श्रद्धालु अंतिम अरदास में सम्मिलित हुए। सेना के जवान श्रद्धालुओं की सहायता के लिए मुस्तैद दिखे। हेमकुंड […]

You May Like