ऋषिकेश बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत कई अधिवक्ताओं ने थामा आप का हाथ

News Hindi Samachar

ऋषिकेश: उत्तराखंड में चुनाव लड़ने का एलान करने के बाद आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। साथ ही कई लोगों को पार्टी में शामिल भी करवा रही है। रविवार को ऋषिकेश बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला के नेतृत्व में कई अधिवक्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।

ऋषिकेश में भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त होकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला के नेतृत्व में कई अधिवक्ताओं सहित दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा।

दिल्ली से मुनि की रेती पहुंचे जंगपुरा के विधायक प्रवीण कुमार ने लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान विधायक ने दावा किया कि उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी।

राज्य में दिल्ली के विकास मॉडल पर पार्टी वोट मांगेगी। पार्टी में शामिल हुए सदस्यों ने राज्य सरकार पर लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की मदद न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा जनता ने जितनी सेवा ने जरूरतमंदों की है, अगर 10 फीसदी भी सरकार करती तो आज ये हालात नहीं होते।

Next Post

प्रीतम सिंह ने बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

मसूरी:  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने महंगाई के मुद्दे को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर किसी भी प्रकार की अंतर्कलह नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान […]

You May Like