शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करे मेयरः अनिरूद्ध भाटी

News Hindi Samachar

-बदहाल सफाई व्यवस्था के विरोध में भाजपा पार्षद दल ने निकाला पैदल मार्च
-पार्षद के खिलाफ दर्ज मुकदमे को निरस्त करने की मांग भी की

हरिद्वार। भाजपा पार्षद दल ने शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने, भाजपा पार्षद के खिलाफ दर्ज मुकदमे को निरस्त करने व एसएनए द्वारा निगम एक्ट की धज्जियां उड़ाने के खिलाफ ललतारौ पुल से लेकर तुलसी चैक तक पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के संयोजन व सुनील अग्रवाल गुड्डू व राजेश शर्मा के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति में है, शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। कूड़े की समस्या के निदान के स्थान पर मेयर व मेयरपति राजनीतिक नौटंकी में व्यस्त हैं। मेयर की उदासीनता के चलते नगर निगम के कुछ अधिकारी बेलगाम हो गये हैं। अपनी असफलता को छिपाने के लिए नकारा अधिकारी पार्षदों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता शहर की सफाई होनी चाहिए। अपने पति के दवाब में मेयर महोदया शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी में लाने में असफल साबित हुई हैं। भाजपा पार्षदों के विरोध के बावजूद वह केएलआर को संरक्षण देती रही, अब जब केएलआर काम छोड़कर चली गयी है तो वह शहर को कूड़े के ढेर में तब्दील कर पुनः अपनी चहेती फर्म को शहर के कूड़े की व्यवस्था दिलाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मेयर को अविलम्ब नगर निगम की बैठक में बिना आज्ञा लिये पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाले एसएनए के खिलाफ शासन को कार्रवाई की संस्तुति भेजनी चाहिए। उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि मेयरपति व कांग्रेस के चंद नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को भड़का कर नगर की सफाई व्यवस्था को पलीता लगाने का काम रहे हैं जिसे भाजपा पार्षद दल बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाना पार्षदों का दायित्व हैं। जन समस्याओं से किनारा करने वाले नकारा अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करवायी जायेगी। पार्षद लोकेश पाल व हितेश चैधरी ने कहा कि कांग्रेस मानसिकता के अधिकारी जन समस्याओं के निदान में कोताही बरत रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को अपनी कार्यशैली बदलनी होगी। इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से पार्षद सपना शर्मा, मोनिका सैनी, पिंकी चैधरी, एकता गुप्ता, लोकेश पाल, योगेन्द्र सैनी, हितेश चैधरी, नागेन्द्र राणा, विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, श्रुति खेवड़िया, अनिल मिश्रा, राधेकृष्ण शर्मा, सचिन अग्रवाल, नितिन शर्मा माणा, नेपाल सिंह, जौली प्रजापति, अर्जुन चैहान, सुनील पाण्डे, प्रशांत सैनी, बबीता वशिष्ठ, निशा नौडियाल, सुनीता शर्मा, पीएस गिल, विकास कुमार विक्की, कमल बृजवासी, विपिन शर्मा, शुभम मैंदोला, प्रमोद सैनी, किशन बजाज, सुरेश शर्मा समेत अनेक पार्षद शामिल रहे।

Next Post

चाईनीज मांझे पर प्रतिबंध की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

हरिद्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता उज्जवल पंडित के संयोजन में चाईनीज मांझे पर प्रतिबंध की मांग को लेकर पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट जगदीशलाल को ज्ञापन सौंपा। उज्ज्वल पंडित ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व नजदीक आते ही चाईनीज मांझे की बिक्री दुकानों पर की जा रही है। चाईनीज मांझा […]

You May Like