मेडिकल कॉलेजों को शीघ्र मिलेंगे 171 असिस्टेंट प्रोफेसर

News Hindi Samachar
देहरादून:  सूबे के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शीघ्र ही 171 असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती की जायेगी। इससे जहां एक ओर मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी दूर होगी। वहीं, यहां आने वाले मरीजों को भी बेहतर उपचार मिल सकेगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग को उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 24 संकायों के लिये चयनित चिकित्सकों की अंतिम सूची प्राप्त हो चुकी है। शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों चयनित फैकल्टी सदस्यों को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे। इन असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती हल्द्वानी, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, देहरादून, श्रीनगर, देहरादून के मेडिकल कॉलेजों में होगी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को बताया कि सूबे के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को शीघ्र ही फैकल्टी सदस्य के रूप में 171 चिकित्सक मिल जायेंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न संकायों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के 339 पदों का अधियाचन उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा था, जिनके सापेक्ष चयन बोर्ड द्वारा 171 चिकित्सकों का असिस्टेंट प्रोफसेर के लिये चयन कर अंतिम सूची जारी कर दी है। जिसमें एनाटॉमी एवं फार्माकोलॉजी संकाय में 8 असिस्टेंट प्रोफेसर, एनेस्थीसिया 19, बायोकेमेस्ट्री और ऑप्थेलमोलॅजी 7-7, कम्युनिटी मेडिसिन 13, ब्लड बैंक एवं डर्मेटोलॉजी 3-3, फॉरेन्सिक मेडिसिन एवं रेस्पीरेट्री मेडिसिन (टीबी एंड चेस्ट) 4-4, जनरल मेडिसिन एवं ओटो-राइनो-लेरिंगोलॉली 8-8, जनरल सर्जरी, ऑब्स्टेट्रीक एंड गायनी 10-10, माइक्रोबायलॉजी 9, पैथोलॉजी 10, पीडियाट्रिक्स एवं आर्थोपीडिक्स 11-11, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन 2, फिजियोलॉजी 7, साइकाइट्री 3, रेडियोडायग्नोसिस 1 तथा रेडियोथेरेपी में 5 असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित हुये हैं। विभागीय मंत्री ने बताया कि रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के हाथों चयनित फैकल्टी सदस्यों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे।
Next Post

IRCTC को मिल सकता है केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग का काम, टेंडर प्रक्रिया जारी

देहरादून: चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ हेली सेवा के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग का काम इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन को सौंपने को तैयारी में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण जुटा है। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारियां भी पूरी की जा रहीं हैं।  आपको बता दें […]

You May Like