नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से लाखों की ठगी

News Hindi Samachar
हरिद्वार: कोतवाली लक्सर क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव में 7 बेरोजगार युवकों के साथ साढ़े तीन लाख की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। खेड़ी खुर्द गांव निवासी शाहनवाज, वकील, नाजिम, सोहेल, तारिब, सुल्तान और जुबेर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सभी बेरोजगार हैं। नौकरी की तलाश कर रहे थे। कुछ दिन पहले उनके गांव निवासी सलीम ने उनकी मुलाकात यूपी के देवबंद थाना क्षेत्र निवासी रोबिन त्यागी से कराई। रॉबिन त्यागी ने उन्हें बताया कि उसका चचेरा भाई हर्षित त्यागी महिंद्रा कंपनी में काम करता है। वह उन सब की नौकरी भी इसी कंपनी में लगवा देगा। सभी ने उसकी बातों में आकर अप्रैल महीने में करीब साढ़े तीन लाख रुपये दोनों आरोपितों को दे दिए। इसके बाद दोनों आरोपितों ने 17 अगस्त को उन्हें ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिया। ज्वाइनिंग लेटर लेकर जब सभी युवक महिंद्रा कंपनी पहुंचे तो पता चला कि लेटर तो फर्जी हैं। ठगी का अहसास होने पर जब आरोपियों से संपर्क किया गया तो दोनों आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में रॉबिन त्यागी और हर्षित त्यागी नाम के दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Next Post

मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस भैंसों से टकराई

नई दिल्ली: मुंबई सेंट्रल और गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को भैंसों के झुंड के रेलवे लाइन पर आने से दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना सुबह 11 बजकर 15 मिनट […]

You May Like