तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

News Hindi Samachar
बाजपुर: तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। पीड़ित पति ने कोतवाली में तहरीर देकर एक युवक पर उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व पत्नी पर घर में रखे पांच हजार रुपये एवं कपड़े इत्यादि ले जाने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ग्राम जनुनागर तहसील मिलक थाना कैमरी (उप्र) निवासी छात्रपाल ने तहरीर में कहा है कि वह अपने परिवार सहित मोहल्ला आदर्श नगर सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर में पिछले करीब छह माह से तीन बच्चों व पत्नी के साथ रह रहा है और मेहनत-मजदूरी करके परिवार पाल रहा है। 27 दिसंबर को वह मजदूरी के पैसे लेने के लिए काशीपुर गया था और जब वापस लौटा तो उसकी पत्नी गायब थी। आरोप है कि उसकी पत्नी को ग्राम मंसूरपुर लाड़पुर सेमरा तहसील स्वार जिला रामपुर (उप्र) लालच देकर व बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है तथा आरोपित उसके तीनों बच्चों को घर में ही बंद कर गया। पीड़ित के अनुसार पत्नी घर में रखी करीब पांच हजार रुपये की नकदी व कपड़े इत्यादि भी निकाल ले गई है। वहीं समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Next Post

इस दिन है एकादशी व्रत, करे ये उपाय

धर्म: 2 जनवरी 2023 को पुत्रदा एकादशी मनाई जाएगी। पुत्रदा एकादशी साल में दो बार आती है एक श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में और दूसरा पौष मास के शुक्ल पक्ष में। हालांकि इन दोनों ही एकादशी का समान रूप से महत्व है। पुत्रदा एकादशी करने से निसंतान दंपतियों को […]

You May Like