बदरीनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, बदरी विशाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

News Hindi Samachar

देहरादून : देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी गुरुवार सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुकेश अंबानी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।

यहां भगवान बदरी विशाल के दर्शन के दौरान उन्होंने गीता पाठ पूजा में भी भाग लिया। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से लौट गए। दरअसल, भगवान बदरी विशाल के प्रति मुकेश अंबानी की अटूट आस्था है। इसलिए वो हर साल बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि उन्होंने बदरी केदार मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये का दान दिया।

Next Post

टी-20 विश्व कप के बाद भारत के पास एक नई टीम होगी: रवि शास्त्री

नई दिल्ली: रत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि उन्होंने आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए घोषित भारतीय टीम में अब तक के बल्लेबाजों का सबसे अच्छा समूह देखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के बाद भारत के पास एक नई टीम होगी। जब […]

You May Like