नेपाली मूल के युवक की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

News Hindi Samachar

थराली:  थराली के नारायणबगड़ विकासखंड के पंती में थाना थराली पुलिस ने गुरुवार देर रात गश्त के दौरान तीन युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने पंती के समीप तीन युवकों को एक युवक का शव कंधे पर ले जाते हुए देखा। शक के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की, तो मालूम चला कि तीनों नेपाली युवक के शव को ठिकाने लगाने जा रहे हैं। वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने युवक की हत्या की बात कबूल कर ली। मृतक की पहचान शरण (21) निवासी नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

Next Post

परिवहन निगम को बचाने के लिये कर्मचारी करें मेहनत

हल्द्वानी:  उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन कुमाऊं मंडल की बैठक आज शुक्रवार को यूनियन के कैंप कार्यालय हल्द्वानी बस स्टेशन पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष कमल पपनै और संचालन क्षेत्रीय अध्यक्ष एल डी पालीवाल ने किया। बैठक में कु माऊं मंडल के काशीपुर, रुद्रपुर, रामनगर, भवाली, अल्मोड़ा, रानीखेत, […]

You May Like