भारत में मुस्तफिजुर रहमान होंगे बांग्लादेश के उच्चायुक्त

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: बांग्लादेश सरकार ने एम मुस्तफिजुर रहमान को भारत में बांग्लादेश का उच्चायुक्त नियुक्त किया है। वह इस क्षमता में मुहम्मद इमरान की जगह लेंगे।

बुधवार को यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने एक जारी कर दी है। आदेश में कहा है कि मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान को भारत में उच्चायुक्त किया गया है। रहमान वर्तमान में जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालयों में बंगलादेश के स्थायी प्रतिनिधि और स्विट्जरलैंड में राजदूत के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने विशिष्ट राजनयिक करियर में पेरिस, न्यूयॉर्क, जिनेवा और कोलकाता में बंगलादेश मिशनों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।

Next Post

देश में 24 घंटे में 20,139 नए संक्रमित

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 20,139 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 16,482 है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित […]

You May Like