एनडीएमए के अधिकारियो ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात, सरकार के प्रयासों की सराहना की, मुख्यमंत्री ने किया ये आग्रह

News Hindi Samachar

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) के अधिकारियों एवं सदस्यों ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से जोशीमठ भू धसांव से उत्पन्न स्थिति के बाद राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में चर्चा की।

सभी ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जोशीमठ भू धसांव क्षेत्र में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों के प्रयासों की सराहना की तथा मुख्यमंत्री को जोशीमठ क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति एवं भूधसांव के कारणों की जांच तथा आपदा राहत में केंद्रीय मदद का भरोसा दिया।

एनडीएमए सदस्यों का सुझाव था कि भूधसांव क्षेत्र में पानी कहां रूका हुआ है तथा भूधसांव के कारण क्या हैं, इसका पता लगाया जाना जरूरी है। इसके लिये सभी संबंधित संस्थानों के वैज्ञानिकों का सक्रिय सहयोग लिया जायेगा ताकि समस्या का समाधान हो। साथ ही आपदा पीड़ितों के पुनर्वास हेतु चयनित स्थलों का भी भूगर्भीय सर्वेक्षण पर ध्यान दिया जाय।

इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में भी कार्य योजना बनाये जाने तथा इस संबंध में सभी संस्थानों द्वारा दी गई रिपोटरें पर की जाने वाली कार्रवाई एक छत के नीचे हो ताकि अध्ययन रिपोटरें का त्वरित लाभ प्राप्त हो।

Next Post

चकराता वन प्रभाग अंतर्गत देवधार रेंज के अणु गाँव में मादा गुलदार का शव मिलने से विभाग में हड़कंप

चकराता: चकराता वन प्रभाग अंतर्गत देवधार रेंज के अणु गाँव में मादा गुलदार का शव मिलने से विभाग में हड़कंप बताते चलें सोमवार को अणु गाँव के स्थानीय ग्रामीणों ने वन कर्मियों को सूचना दी की गाँव के समीप खेतों में एक गुलदार पड़ा हुआ है जो संभवत: मृत है। […]

You May Like