फिल्म देवरा से जाह्नवी कपूर की नई झलक आई सामने

News Hindi Samachar

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी पहली साउथ फिल्म ‘देवरा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसमें वह साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के अपोजिट नजर आएंगी. जाह्नवी कपूर की 27वां बर्थडे के खास मौके पर ‘देवरा’ के मेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट लुक शेयर किया है. इसके साथ ही उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ‘देवरा’ नाम के अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें जाह्नवी कपूर के लुक की झलक दिखाई गई है. तस्वीर में एक्ट्रेस साड़ी पहने हुए ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं. जाह्नवी कपूर ने माथे पर बिंदी लगाई है. इसके अलावा गले में चोकर और कानों में खूबसूरत ईयररिंग्स ने उनके लुक पर चार चांद लगा रहे हैं।

मेकर्स ने ‘देवरा’ से जाह्नवी कपूर का लुक शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश भी किया है. कैप्शन में लिखा, ‘हमारी प्यरी थंगम जाह्नवी कपूर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.’ जाह्नवी कपूर की पहली साउथ फिल्म ‘देवरा’ का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था, जिसमें जूनियर एनटीआर एक्शन अवतार में नजर आए थे. अब फैंस इसके ट्रेलर लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं।

हाल ही में जूनियर एनटीआर ने ‘देवरा’ फिल्म के नए पोस्टर की झलक दिखाई थी, जिसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म इस साल 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में विलेन कोई और नहीं बल्कि सैफ अली खान हैं.  फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है। जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ के अलावा जाह्नवी कपूर राम चरण की मूवी ‘आरसी 16’ में भी नजर आएंगी. इसके अलावा जाह्नवी कपूर के पास ‘उलझ’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ जैसी फिल्में भी हैं।

Next Post

एसजीआरआरयू में कला संस्कृति और सुर संगीत की गूंजी सुरलहरियां

समूह नृत्य में स्कूल ऑफ़  मैनेजमेंट बना सिरमौर सुर संग्राम नृत्यशाला में 15 प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एस.जी.आर.आर.यू.) के सांस्कृतिक सप्ताह कार्यक्रम में कला संस्कृति और सुर संगीत की सुरलहरियां गूंजी।  सुर संग्राम न्त्य शाला […]

You May Like