कुंभ मेले पर एनएसजी की रहेगी पैनी नजर

News Hindi Samachar

देहरादून। कुम्भ मेले में नियुक्त होने वाली एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गॉर्ड) के टीम कमांडर मुकुल चौधरी ने आईजी कुंभ संजय गुंज्याल से उनके कार्यालय में भेंट की। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक एवं टीम कमांडर के मध्य आगामी कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में प्रारंभिक चर्चा हुई। चर्चा के दौरान कुम्भ मेले को आतंकवादी हमलों से सुरक्षित बनाने, एन्टी टेरेरिस्ट कार्यवाही करने एवं अन्य सुरक्षा उपायों पर विचार विमर्श किया गया।
बताया कि एनएसजी की दो टीमें कुम्भ मेले के दौरान तैनात रहेंगी। जिसके लिए पहली टीम माह फरवरी और दूसरी टीम माह मार्च तक कुम्भ मेले में अपना आगमन करा लेगी। इस दौरान एनएसजी के टीम कमांडर मुकुल चौधरी, टीम कमांडर राजिथ पी, मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक संचार कुम्भ मेला 2021 सम्मिलित हुए। वहीं दूसरी ओर रेलवे सुरक्षा बल मुरादाबाद डिवीजन के कमांडेंट मनोज कुमार आईजी संजय गुंज्याल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों अधिकारियों के मध्य 14 जनवरी को आयोजित होने वाले मकर संक्रांति कुम्भ स्नान से सम्बंधित रेलवे सुरक्षा व्यवस्था के बारे में औपचारिक विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल हरिद्वार के एसी मनोज शर्मा भी मौजूद रहे।

Next Post

स्वर्ण ज्योति महामहोत्सव रविवार को होगा कनखल के शंकराचार्य मठ में आयोजित

हरिद्वार। ज्योतिष एवं द्वारकापीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी के ज्योतिष पीठ के आचार्य पद पर अभिषिक्त हुए 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले स्वर्ण ज्योति महामहोत्सव रविवार को कनखल के शंकराचार्य मठ में आयोजित किया जाएगा। ज्योतिर्मठ की ज्योति माने जाने वाले पूज्यपाद […]

You May Like