हरिद्वार। मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने चंडीद्वीप में निर्मित हो रहे कुंभ मीडिया सेंटर और पावन धाम के निकट बन रहे 150 बेड के जनरल हाॅस्पिटल के निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया सेंटर में निरीक्षण के दौरान बिजली और पेयजल की व्यवस्था की जानकारी पेयजल निगम और विद्युत विभाग के अधिकारियों से ली तथा अब तक हुए कार्य की प्रगति पूछी। उन्होंने ले आउट के हिसाब से कार्य को समय से पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिए।
मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने कुंभ मीडिया सेंटर परिसर में बन रहे काटेज की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि सभी टैंट वाटरप्रूफ और नए होने चाहिए। इस पर तकनीकी सेल के अधिकारियों ने बताया कि सभी काटेज वाटरप्रूफ और अग्निरोधी बनने है। इस पर मेलाधिकारी ने इसी अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिये।
श्री दीपक रावत ने लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार से इस क्षेत्र में बन रहे 30 बेड के अस्पताल के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 14 फरवरी रविवार तक यह कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए। उन्होंने इसी क्षेत्र में बन रहे पम्पिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
मेलाधिकारी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि मीडिया सेंटर में 120 काॅटेज बन रहे है। बताया कि मीडिया सेंटर सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।
मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने चंडीद्वीप के पश्चात पावनधाम में बन रहे 150 बेड के जनरल अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने मेलाधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाॅ0 अर्जुन सिंह सेंगर से बेड एवं पानी के कनेक्शन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली कि हाॅस्पिटल में एक समय में कितने डाक्टर ड्यूटी पर रहेंगे और डाक्टरों के रूकने आदि की व्यवस्था क्या रहेगी। मेलाधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाॅ0 अर्जुन सिंह सेंगर ने बताया कि एक शिफ्ट में 18 डाक्टर रहेंगे।
श्री दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपस में समन्वय बनाते हुये कार्यों को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए समयबद्ध ढंग से यथाशीघ्र पूर्ण करें।
निरीक्षण के दौरान अपर मेलाधिकारी श्री डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, श्री हरबीर सिंह, श्री रामजी शरण शर्मा, उप मेलाधिकारी श्री किशन सिंह नेगी, सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री मायादत्त जोशी, श्री प्रेमलाल, तकनीकी प्रकोष्ठ के अधीक्षण अभियंता श्री हरीश पांगती, विशेष कार्याधिकारी मेला श्री महेश शर्मा, तहसीलदार श्री मंजीत सिंह गिल, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता मौहम्मद मीसम, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार के अलावा सिंचाई, विद्युत सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.