सोशल मीडिया पर छा गया ”एक पेड़ मां के नाम”

News Hindi Samachar

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घंटो ट्रेंड हुआ #EkPedMaaKeNaam*

सीएम धामी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत माँ के साथ किया वृक्षारोपण

मुख्यमंत्री धामी ने समस्त प्रदेशवासियों से की वृक्षारोपण करने की अपील

सीएम धामी की अपील के बाद सोशल मीडिया में भी छाया यह मुद्दा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी माँ के साथ एमडीडीए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने समस्त प्रदेशवासियों से एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ कर वृक्षारोपण करने की अपील भी की।

जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर भी सीएम धामी की अपील का रुझान देखने को मिला, बड़ी संख्या में युवाओं ने सीएम धामी की अपील का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट्स किए, जिसके बाद लगभग घंटो तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर #Join EkPedMaaKeNaam ट्रेंड करने लगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने समस्त देशवासियों से एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाने की अपील की थी, जिसके बाद से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसे प्रदेश भर में अभियान के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं। हाल ही में उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर भी मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से इस अभियान से जुड़ते हुए वृक्षारोपण करने की अपील की थी जिसके बाद से ही प्रदेश भर के लाखों युवा इस अभियान से जुड़ चुके हैं एवं प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों में लाखों पौधे लगाए जा चुके हैं।

Next Post

धामी सरकार ने अग्निवीरों के लिए सरकारी नौकरी के खोले दरवाजे

सरकारी विभागों में भर्ती के लिए प्रस्ताव बनाने के दिए निर्देश लोकसभा व उपचुनाव में अग्निवीर बना था बड़ा मुद्दा विधानसभा सत्र में प्रस्ताव ला सकती है भाजपा सरकार देहरादून। लोकसभा चुनाव में अग्निवीरों के मुद्दे पर हमलावर रहे विपक्षी गठबंधन के जारी आक्रमण की धार कुंद करने के लिए […]

You May Like