आयोग के पदों पर प्रतिनियुक्ति का विरोध

News Hindi Samachar

-शिक्षकों को सूचना अधिकारी बना रही सरकार

– सालों से भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को झटका

देहरादून:  पिछले कई सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को सरकार ने तगड़ा झटका दिया है।

लोक सेवा आयोग के पदों को प्रतिनियुक्ति से भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला सूचना अधिकारी के पदों की विज्ञप्ति भी जारी हो गई है। युवाओं ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है और इसे बेरोजगारों के हितों पर कुठाराघात बताया है।

सूचना अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी का पद लोक सेवा आयोग के अंतर्गत आता है। इसके लिए पत्रकारिता में स्नातक या डिप्लोमा अनिवार्य अर्हता है। यही वजह है प्रदेश के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों से पत्रकारिता की पढ़ाई कर चुके हजारों छात्र इन पदों की तैयारी करते हैं।

पिछले चार सालों से लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती न किए जाने से हजारों छात्र इन पदों का इंतजार कर रहे थे। लेकिन सरकार अब अस्थाई व्यवस्था के तहत सूचना अधिकारीध्जिला सूचना अधिकारी के 12 पदों पर शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर तैनाती दे रही है। इसके लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है तथा 15 दिन के भीतर आवेदन मांगे गए हैं।

देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल का कहना है कि सरकार को प्रतिनियुक्ति के बजाए सीधी भर्ती करनी चाहिए, ताकि प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।

Next Post

उत्तराखंड से तीन आईएएस अफसर केंद्र के लिए हुए इम्पैनल

  देहरादून:  उत्तराखंड से तीन आईएएस अफसरों को केंद्र के लिए इम्पैनल किया गया है। यह तीनों साल 2003 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सौजन्या के पास उत्तराखंड में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उनके पति दिलीप जावलकर अपनी ईमानदार और स्वच्छ छवि के लिए लोकप्रिय हैं। दिलीप […]

You May Like