पंचायत चुनाव : उम्मीदवार को पीटा और कपड़े फाडे़

News Hindi Samachar
हरिद्वार: पंचायत चुनाव के लिए हरिद्वार जनपद में मतदान जारी है। इसी बीच मतदान के दौरान उम्मीदवार के साथ दूसरे उम्मीदवार के पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं उम्मीदवार के कपड़े तक फाड़ डाले। पीड़ित उम्मीदवार ने आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही मारपीट करने वाले वहां से फरार हो गए। पीड़ित उम्मीदवार ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित कह रहे हैं कि ये तो ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है। रुड़की के सफरपुर गांव से जिला पंचायत पद पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार मुरसलीन और गांव के ही दूसरे उम्मीदवार शहजाद अली के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी मारपीट में बदल गई। आज सुबह मुरसलीन चुनावी स्थल माधोपुर हजरतपुर गांव में पहुंचे थे। तभी वहां पहले से मौजूद शहजाद के समर्थकों ने मुरसलीन के साथ जमकर मारपीट कर डाली। मुरसलीन के कपड़े भी फाड़ डाले। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथ ही भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। मौके पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित वहां से फरार हो गए। घायल उम्मीदवार मुरसलीन का आरोप है कि उसकी छवि को धूमिल करने के लिए यह एक सोची समझी साजिश है। मुरसलीन का कहना है कि उन्हें दूसरे पक्ष की तरफ से फोन कर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। मामले में रुड़की सीओ विवेक कुमार का कहना है कि पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत करा दिया है। साथ ही मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Next Post

बालिकाओं को 323 करोड़ से अधिक की राशि डिजिटली हस्तांतरित, संकल्प पूर्ण करने में बेटियों का अहम योगदान: धामी

देहरादून: शारदीय नवरात्र का पहला दिन प्रदेश की 80 हजार बेटियों के लिए खासा महत्वपूर्ण रहा। सरकार ने नंदा गौरा देवी प्रोत्साहन योजना के तहत छात्राओं के खाते में 323 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। सीएम कैंप आफिस के मुख्य सेवक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी […]

You May Like