प्रकृति संरक्षण और संवर्धन के लिए पौधरोपण हर अवसर पर करें:रेखा आर्या

News Hindi Samachar

देहरादून: कैबिनेट मंत्री ने हरेला पर्व पर पौधरोपण कर अमाजन से प्रकृति संरक्षण और पर्यावरण बचाने के लिए लिए पेड़ लगाने के लिए आग्रह किया है।

मंत्री रेखा आर्या हरेला पर्व पर देहरादून के झाझरा स्थित डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची। जहां उन्होंने आंगनबाड़ी महिलाओं के साथ पौधरोपण किया। इस दौरान रेखा आर्या ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मनुष्य धीरे-धीरे प्रकृति से दूर होता जा रहा है। साथ ही वह पेडों को हरा-भरा करने के अपने कर्तव्यों को भूलता जा रहा है।

मंत्री ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि हमारे आसपास जहां पर भी भूमि खाली मिले वहां पर पेड़ लगाए जाएं। साथ ही कहा कि हम सब हरेला को सिर्फ एक दिन के रूप में ना मनाते हुए जब भी अवसर मिले पौधरोपण करें। जिससे प्रकृति हरी-भरी रहे और पर्यावरण का संतुलन सदैव बना रहे।

मंत्री ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार विभिन्न कर्यक्रमों के माध्यम से कार्य को आगे बढ़ाने के लिए संकलिप्त है। हम जिस भी पौधे को रोप रहे हैं। उसका आगे नियमित रूप से देखभाल किया जाए। जिससे हमारे पर्यावरण का संतुलन बना रहे और भावी पीढ़ी एक स्वस्थ वातावरण व स्वस्थ्य वायु ले सके।

इस मौके पर उपनिदेशक एस.के.सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Next Post

पहली टीवी बहस में 'कैम्पेन' की गलत स्पेलिंग पर ट्रोल हुए ऋषि सुनक

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे भारतवंशी ऋषि सुनक को अपनी पहली ही टेलीविजन बहस में शर्मसार होना पड़ा। दरअसल, टीवी बहस के दौरान बैकड्रॉप में ‘कैम्पेन’ की गलत स्पेलिंग पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस […]

You May Like