प्रधानमंत्री मोदी आज केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

News Hindi Samachar
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार पूर्वाह्न 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दो दिवसीय केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक अपनी तरह के पहले इस सम्मेलन का उद्देश्य सहकारी संघवाद के जरिये केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय और सहयोग तंत्र को मजबूत बनाना और पूरे देश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (एसआईटी) के लिए सशक्त पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है। दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन साइंस सिटी अहमदाबाद में हो रहा है। इसकी विषयवस्तु एसटीआई दृष्टिकोण-2047 है। इसके तहत राज्यों में एसटीआई के लिए भविष्य के विकास के रास्ते और नजरिया, सभी के लिए डिजिटल स्वास्थ्य देखभाल, 2030 तक अनुसंधान एवं विकास में निजी क्षेत्र के निवेश को दोगुना करना, कृषि-किसानों की आय में सुधार के लिए तकनीकी हस्तक्षेप जैसे विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।
Next Post

कनखल में गुरु जन स्मृति समारोह का आयोजन

हरिद्वार: उपनगरी कनखल में गंगा के तट पर सतीघाट पर सिखों के तीसरे गुरु श्री गुरु अमर दास जी का तप स्थान स्थित है। भाद्रपद पूर्णिमा के दिन आज शनिवार को श्राद्ध पक्ष के प्रथम दिन उनकी स्मृति में ज्योति ज्योत समागम एवं गुरु जन स्मृति समारोह का आयोजन होगा। […]

You May Like