प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शनी का किया अवलोकन

News Hindi Samachar

प्रधानमंत्री ने ऑटो एक्सपो का किया उद्घाटन 

भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था – प्रधानमंत्री मोदी 

नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के प्रमुख ऑटोमोटिव इवेंट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है। इसके बाद उन्होंने भारत मंडपम में लगी ऑटोमोबाइल उत्पादों की लगी प्रदर्शिनियों का अवलोकन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री जबरदस्त भी है और भविष्य के लिए तैयार भी है। भारत की ऑटो इंडस्ट्री पिछले साल में लगभग 12% की दर से आगे बढ़ी है। इतनी कई देशों की आबादी नहीं है, जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आप कल्पना करें को जब भारत विश्व की सबसे बड़ी तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा, तब भारत का ऑटो मार्केट कहां होगा। विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी सेक्टर की भी अभूतपूर्व विस्तार की यात्रा होने वाली है।’

Leave a Reply

Next Post

निकाय चुनाव में भाजपा की जीत बनेगी टिहरी के विकास की गारंटी

टिहरी में सीएम धामी ने की जनसभा कहाः बाबा केदार के नाम पर बार-बार झूठ की राजनीति करना कांग्रेस की आदत टिहरी।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल के गणेश चौक, बौराड़ी में भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी एवं अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा की। […]

You May Like