पुलिस ने फरार चल रहे तीन इनामी गैंगस्टर सहित पांच को दबोचा

News Hindi Samachar

हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने गैंगस्टर सहित अन्य संगीन अपराधों में फरार चल रहे तीन इनामी आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उधर सिडकुल पुलिस ने दो मोबाइल चोरों को भी दबोचा है।

पुलिस कप्तान के पीआरओ बिपिन पाठक ने बताया कि मगलौर कोतवाली पुलिस ने 10 हजार के इनामी गैंगस्टर मोहतसीम पुत्र मकबूल निवासी ग्राम टांडा भनेड़ा,कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार किया है। मोहतसीम गैंगस्टर के साथ गोकशी व अन्य संगीन अपराधों में वांछित था।

लक्सर थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी गैंगेस्टर विशाल पुत्र सेठ पाल निवासी खेड़ी कला, थाना लक्सर को हिरासत में लिया है। विशाल काफी समय से फरार चल रहा था। जबकि गंगनहर कोतवाली पुलिस ने नसीर उर्फ नासिर पुत्र तालिब निवासी ग्राम पनियाला, कोतवाली गंग नहर, रुड़की को हिरासत में लिया है। फरार चल रहे नसीर पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

उधर सिडकुल थाना पुलिस ने मौका देखते ही मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें पदम सिंह पुत्र रविंद्र कुमार निवासी घास मंडी ज्वालापुर तथा फैजल पुत्र अमीर हसन निवासी गढ़ मीरपुर शामिल है।

Next Post

प्रधान मंत्री रविवार को नागपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ का भूमिपूजन करेंगे

मुंबई: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वन हेल्थ का भूमिपूजन और हीमोग्लोबिनोपैथी के अनुसंधान, प्रबंधन और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे । ये दोनों संस्थान चिकित्सा क्षेत्र में आगामी दिनों में महती योगदान निभाने वाले साबित होंगे। मनुष्यों और जानवरों – घरेलू और जंगली, […]

You May Like