मासूम को बहला फुसलाकर कुकर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

News Hindi Samachar

रुड़की। सात वर्षीय मासूम को बहला फुसलाकर उसके साथ कुकर्म का प्रयास करने वाले नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि देर शाम को पड़ोस का ही एक युवक उनके सात वर्षीय बच्चे को अपने साथ बहला फुसलाकर घर ले गया था, जिसके बाद आरोपी द्वारा उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया गया।

शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया था। पुलिस ने नामजद नाबालिक आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। को पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद बाद कोर्ट में पेश किया गया है।

Next Post

शादी में वाहन बुक कराने से पहले अब वाहनों का सेफ सफर ऐप में पंजीकरण कराना होगा अनिवार्य

दुर्घटनाओं को कम करने के लिए मोटर मार्गों के असुरक्षित स्थानों को किया जाएगा चिन्हित पौड़ी। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होने नशे में वाहनों का संचालन, ओवर लोडिंग पर वाहन संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के […]

You May Like