चोरी करने की योजना बना रहे पुलिस ने दबोचा

News Hindi Samachar

हरिद्वार: थाना सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान महिंद्रा कंपनी के पास से चोरी की योजना बना रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से हथौड़ा, पेचकस, छैनी, प्लास आदि सामान बरामद किया गया है।

आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सौरव पाल पुत्र राजेंद्र पाल, डिंपल उर्फ अक्षय पुत्र निहार सिंह, सन्नी पुत्र रविंद्र, अभिषेक पुत्र रूकम सिंह निवासी गढ़ मोहम्मदपुर जट्ट कोतवाली मंगलौर बताए हैं। पकड़े गए दो आरोपित अभिषेक और सन्नी के खिलाफ पहले भी झबरेड़ा थाने में चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं।

Next Post

वायरल केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी पत्र मामले में मुकदमा दर्ज

देहरादून: जेड सिक्योरिटी को लेकर सोशल मीडिया पर गृह मंत्री के लेटर पत्र वायरल होने को लेकर सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, राधा रतूड़ी ने बताया कि संज्ञान में आया है कि किसी व्यक्ति को जेड सिक्योरिटी प्रदान करने […]

You May Like