चमोली में तैनात पुलिस कांस्टेबल का सड़क हादसे में मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

News Hindi Samachar
देहरादून: उत्तराखंड से पुलिस जवान की मौत की दुखद खबर सामने आई है जहां सड़क दुर्घटना में उनकी जान चली गईं बताया जा रहा है घटना बीते मंगलवार रात की है। जानकारी के अनुसार जवान वर्तमान में उत्तराखंड के चमोली जनपद में पुलिस आरक्षी के पद पर तैनात था। पुलिस से मिली सूचना के आधार पर बताया जा रहा है बीते 1 नवंबर को जवान कि सहारनपुर नंदी बाईपास रोड (उत्तर प्रदेश) में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने जवान के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बताया कि जवान मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाला है जिनका नाम सुनील रावत है वर्तमान समय में चमोली जनपद में पुलिस आरक्षी के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने बताया कि वह कुछ समय से मेडिकल अवकाश पर चल रहे थे। उनके ऐसे अचानक निधन पर परिवार में मातम पसरा है। पुलिस ने जवान को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की ,और शोकाकुल परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
Next Post

मप्र के बैतूल में बस-कार भिड़ंत में 11 की मौत- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख

बैतूल : बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम झल्लार के पास गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे एक तेज रफ्तार बस और कार की सीधी भिड़ंत में कार सवार 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में छह पुरुष, तीन महिलाएं […]

You May Like