पुलिस ने बरामद किया गुजरात के यात्री का शव

हरिद्वार: शनिवार देर शाम गुजरात के युवकों का एक दल सप्तऋषि क्षेत्र के एक गंगा घाट पर पहुंचा। इसी दौरान युवकों के दल में से एक युवक गंगा के तेज बहाव में बह गया। रविवार सुबह से गंगा में डूबे युवक की तलाश कर रही थी। जल पुलिस ने दोपहर बाद युवक के शव बरामद कर लिया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। गुजरात के भुज से कुछ युवक शनिवार शाम हरिद्वार घूमने आए थे। इस दौरान वे सप्तऋषि क्षेत्र के एक आश्रम में रुके थे। गर्मी ज्यादा होने के कारण युवकों का यह दल क्षेत्र के ठोकर नंबर 14 पर गंगा में नहाने चला गया। इस क्षेत्र में गंगा की गहराई काफी अधिक है, जिसका अंदाजा कल्पेश नहीं लगा पाया और वह गंगा की तेज धारा में वह गया और डूब गया। रात होने के कारण युवक की तलाशी अभियान नहीं चलाया जा सका। रविवार सुबह से ही गोताखोरों की टीम गंगा में सर्च अभियान चला रही थी। दोपहर में गोताखोरों की टीम ने शव को गंगा की गहराई से बरामद कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
Next Post

कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आप ने दिया गांधी पार्क में धरना

देहरादून: आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क के बाहर धरना देकर कश्मीर में लगातार कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर आम […]

You May Like