मध्य क्षेत्रीय परिषद में प्रतिनिधित्व करेंगे प्रेमचंद और चंदन रामदास

देहरादून: मध्य क्षेत्रीय परिषद में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास करेंगे।

गौरतलब है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद में छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्य शामिल हैं। परिषद, केंद्र और सदस्य राज्यों से संबंधित मुद्दों को उठाती है। केंद्र और राज्यों के बीच और क्षेत्र के कई राज्यों के बीच विवादों और समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

इसमें व्यापक मुद्दों पर चर्चा की जाती है। जिसमें राज्यों की सीमा से संबंधित विवाद ,सुरक्षा, बुनियादी ढांचा से संबंधित मामले जैसे सड़क,परिवहन,उद्योग,जल और बिजली,वन और पर्यावरण से संबंधित मामले, आवास,शिक्षा,खाद्य सुरक्षा, पर्यटन,परिवहन आदि शामिल हैं

Next Post

ट्रैक्टर ट्राली को डीसीएम ने मारी टक्कर, चालक की मौत

हरिद्वार: डीसीएम चालक ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मौका पाकर डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। जानकारी के […]

You May Like