प्रधानमंत्री मोदी ने दलाईलामा को फोन कर दी जन्मदिन की बधाई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, “आज फोन पर परम पावन दलाई लामा को उनके 87वें जन्मदिन की बधाई दी। हम उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।” उल्लेखनीय है कि 14वें दलाई लामा परम पावन तेनज़िन ग्यात्सो का जन्म 6 जुलाई 1935 को पूर्वोत्तर तिब्बत के एक किसान परिवार में हुआ था। वे तिब्बती लोगों में ग्यालवा रिनपोछे के नाम से जाने जाते हैं।
Next Post

राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए डा. मुखर्जी ने अपना जीवन समर्पित किया : मुख्यमंत्री

देहरादून: मुख्यमंत्री ने डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन को समर्पित किया। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस […]

You May Like