प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। सभी दलों ने ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। भाजपा के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह सोमनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। वो गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में आज चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है।

गृहमंत्री अमित शाह भी आज दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। वोटिंग 1 और 5 दिसंबर को होगी। चुनाव में अब कुछ ही दिन का वक्त रह गया है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार कर माहौल बनाने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी गुजरात में अपने तूफानी प्रचार का आगाज कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि सोमनाथ मंदिर में स्थापित ज्योतिर्लिंग को भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में पहला माना जाता है। यह गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल बंदरगाह में स्थित है। कहा जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चन्द्रदेव ने किया था। इसका उल्लेख ऋग्वेद में भी है।

Next Post

बेंजेमा कतर विश्व कप से बाहर

दोहा: फ्रांस के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा मांसपेशियों में चोट के कारण कतर में रविवार से शुरू हो रहे फीफा विश्व कप से बाहर हो गए हैं। फ्रेंच फुटबाल महासंघ (एफएफएफ) ने यह जानकारी दी। एफएफएफ की घोषणा से पता चला कि बेंजेमा को अपनी बाईं जांघ में दर्द महसूस होने […]

You May Like