प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारधाम में कर रहे पूजा-अर्चना

News Hindi Samachar

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी 6वीं यात्रा पर शुक्रवार सुबह केदारनाथ पहुंचे। वो यहां पूजा अर्चना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने सफेद पोशाक में लाल पहाड़ी टोपी पहनकर तीर्थ पुरोहित समाज का अभिवादन किया। मंदिर प्रांगण शिव भजनों से गुंजायमान है। प्रधानमंत्री करीब आधा घंटा पूजा-अर्चना करेंगे।

इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.),मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण सहित अन्य मंत्रियों व गणमान्य लोगों ने स्वागत किया।

धाम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, मुख्य सचिव,विधायक शैला रानी रावत, डीएम मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, श्रीनाथ , लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ आदि मौजूद हैं।

Next Post

प्रधानमंत्री पहुंचे उत्तराखंड, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री केदारनाथ और बदरीनाथ धाम जाएंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर केदारनाथ धाम को दस क्विंटल फूलों से सजाया गया है। देहरादून से लेकर दोनों धामों में सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया […]

You May Like