बीस हजार के इनामी को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Hindi Samachar

रुद्रपुर: अगस्त माह से एनडीपीएस में निरुद्ध चल रहे बीस हजार के इनामी फरार आरोपी को पुलभट्टा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि 23 अगस्त को पुलभट्टा पुलिस ने दो सगे भाई नरेंद्र सिंह कोरंगा, वीरेंद्र सिंह कोरंगा निवासी शांतिपुरी बिंदुखत्ता को 5.053 किलो चरस व बुलेट मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया।

जबकि चरस लेकर आने वाले आरोपी मेजर सिंह उर्फ मैनेजर सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी थाना नानकमत्ता और छिंदर सिंह ग्राम टुकड़ी थाना नानकमत्ता फरार चल रहे थे। पूछताछ में पता चला था कि दोनों आरोपियों को मंगल लेख पाटी चंपावत के राम सिंह से बड़े पैमाने पर चरस की खेप लाकर देता था।

जिस पर पुलभट्टा पुलिस ने मेजर सिंह, छिंदर सिंह व जय प्रकाश जो कि बिचौलिया था के विरुद्ध एनडीपीएस का मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। 23 सितंबर को एक किलोग्राम चरस के साथ मेजर सिंह उर्फ मैनेजर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि छिंदर सिंह पिछले कुछ माह से फरार चल रहा था।

कई प्रयासों के बाद एसएसपी द्वारा फरार आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनामी घोषित करते हुए पुलभट्टा पुलिस को गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। जिस पर पुलभट्टा थाना प्रभारी कमलेश भट्ट ने अपनी टीम के साथ एक बार फिर सुरागरसी व पतारसी के आधार पर फरार एवं इनामी आरोपी छिंदर सिंह को टाटरगंज थाना हाजरा पीलीभीत से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी पीलीभीत में नाम बदलकर रह रहा था।

Next Post

उत्तराखंड में नए धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत पहला मामला

देहरादून : नैनीताल पुलिस ने मंगलवार को जबरन धर्मांतरण के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने नए धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत पहला मामला दर्ज किया है। उत्तराखंड विधानसभा ने हाल ही में धर्म परिवर्तन पर एक कानून पारित किया था। सूत्रों के मुताबिक, […]

You May Like