सिंगापुर ओपन 2022 के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे पीवी सिंधु और एचएस प्रणय

News Hindi Samachar
सिंगापुर: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने गुरुवार को सिंगापुर ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वियतनाम की गुयेन थ्यू लिन्ह को शिकस्त दी। कोर्ट 1 पर खेलते हुए सिंधु ने अपना मैच 19-21, 21-19, 21-18 से जीता। यह मुकाबला एक घंटे और छह मिनट तक चला। सिंधु ने बेल्जियम की लियान टैन को 21-15, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। वहीं, कोर्ट 2 पर खेले गए पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में एचएस प्रणय ने ताइवान के चाउ टिएन-चेन के खिलाफ जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रणय ने चेन को 14-21, 22-20, 21-18 से हराया। प्रणय पहला गेम हार गए लेकिन उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए अगले दो गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला एक घंटे और नौ मिनट तक चला। प्रणय थाईलैंड के सिथिकोम थम्मासिन को 21-13, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में पहुंचे थे। इससे पहले बुधवार को, भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने अपने सिंगापुर ओपन 2022 अभियान की विजयी शुरुआत की। नेहवाल ने कोर्ट 4 पर खेलते हुए हमवतन मालविका बंसोड़ को 34 मिनट तक चले मैच में 21-18, 21-15 से हराया। वहीं, भारतीय शटलर पारुपल्ली कश्यप पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हार गए। कश्यप को 37 मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने 21-14, 21-15 से हराया।
Next Post

18 वर्ष से ऊपर पात्र लाभार्थियों को अब निःशुल्क लगेगी कोविड प्रीकॉशन डोज

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के विरूद्ध लड़ाई में वैक्सीनेशन ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है, सभी प्रदेशवासी जो भी 18 वर्ष से ऊपर है वो सभी कोविड प्रीकॉशन डोज अभियान का हिस्सा बनकर कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं और अन्य […]

You May Like