प्रदेश के कई इलाकों में रविवार और सोमवार को बारिश के आसार

News Hindi Samachar

देहरादून:  प्रदेश के कई इलाकों में 27 और 28 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं शनिवार को राजधानी देहरादून में धूप खिली रही। मौसम केंद्र के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी।

अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है। शनिवार को मौसम साफ रहेगा और लगभग सभी जगह सुबह से ही अच्छी धूप खिली रहेगी।

इधर औली में क्रिसमस से नए साल तक पर्यटकों की भीड़ रहती है। इस साल भी क्रिसमस पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे, लेकिन इस साल कम बर्फबारी होने के कारण औली की बर्फ पिघल चुकी है।

पर्यटकों की अच्छी आमद को देखकर व्यवसायियों के चेहरे भी खिले रहे। जीएमवीएन के प्रबंधक नीरज उनियाल का कहना है कि निगम के सभी होटल चार जनवरी तक फुल हैं।

वहीं पर्यटन व्यवसायी संतोष कुमार ने कहा कि पर्यटक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन इस साल बर्फ नहीं है। बर्फ होती तो पर्यटक और भी ज्यादा  तादात में पहुंचते।

Next Post

सीएम के औद्योगिक सलाहकार का नाम  घोटाले आने पर कांग्रेसियों ने फूंका पुतला

रुद्रप्रयाग:  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार का नाम मनी लॉन्ड्रिंग में आने पर कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अगस्त्यमुनि मुख्य बाजार में प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए […]

You May Like