सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में उतरे क्षेत्रीय नागरिक, जेसीबी पर चढ़ गई महिलाएं

News Hindi Samachar

देहरादून: डोईवाला के नकरौंदा क्षेत्र के नागरिक सीवरेज ट्रीटमेंट का लगातार विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को खुदाई को लेकर पहुंची जेसीबी पर महिलाएं सवार हो गई और उसके सामने बैठ गई। जब यह महिलाएं मानी तो उन्हें पुलिस को हिरासत में लेना पड़ा।

नगर निगम के वार्ड 99 नकरौंदा टिंडर वैली में नगर निगम की ओर से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की तैयारी हो रही है लेकिन क्षेत्रवासी इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रीटमेंट प्लांट दूसरी जगह लगाया जाए। शहर के बीचों बीच ट्रीटमेंट प्लांट होने से कई बीमारियां पैदा होंगी तथा अन्य समस्याएं भी बनी रहेगी लेकिन प्रशासन के न मानने पर खुदाई के लिए पहुंची जेसीबी का महिलाओं ने धरना देकर विरोध प्रारंभ कर दिया, कुछ महिलाएं जेसीबी पर भी चढ़ गईं जिन्हें मान मनौव्वल के बाद न हटने पर पुलिस ने जबरन हिरासत में ले लिया।

पूर्व प्रधान का कहना है कि ट्रीटमेंट प्लांट जिस क्षेत्र में लगाया जा रहा है वहीं पूरी आबादी है और बीच में ही प्राकृतिक जल स्रोत भी है जिस पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। पूर्व ग्राम प्रधान बुद्धदेव का कहना है कि यदि प्रशासन ने जबरदस्ती की तो हम लोगों को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।

Next Post

शोध कार्यों के लिये गठित होगी रिसर्च फाउंडेशनः डॉ धन सिंह रावत

देहरादून: सूबे में उच्च शिक्षा के अंतर्गत शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार प्रतिवर्ष विभिन्न विषयों के शोधार्थियों को स्कॉलरशिप देगी। इसके लिये राज्य स्तरीय रिसर्च फाउंडेशन का गठन किया जायेगा। उच्च शिक्षा को रोजगारपरक एवं गुणवत्तायुक्त बनाने के लिये प्रत्येक निजी एवं राजकीय विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों […]

You May Like