परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से : डॉ. केआर जैन

News Hindi Samachar

देहरादून: डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज देहरादून में परास्नातक कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया 4 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किए जा रहे हैं। प्राचार्य डॉ के आर जैन ने बताया की कला, विज्ञान तथा कॉमर्स विभाग में परास्नातक कक्षाओं के प्रवेश प्रक्रिया को रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें विभाग बार सीटों की संख्या तय है।

उन्होंने बताया कि इस संख्या के अनुसार भूगोल विभाग 25, ड्राइंग एंड पेंटिंग 25, अंग्रेजी विभाग 80 , इतिहास विभाग 60, समाजशास्त्र 140, गणित 20, साइकोलॉजी 30, हिंदी 40, संस्कृत 20 ,राजनीतिक विज्ञान 120, अर्थशास्त्र 140 ,सांख्यिकी 5 इसी तरह वाणिज्य संकाय में एमकॉम हेतु 200 सीटें हैं ’ जिन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

प्राचार्य डॉ. जैन ने बताया कि विज्ञान संकाय में गणित विभाग में 110, भौतिक विज्ञान में 30, रसायन विज्ञान में 40 ,जंतु विज्ञान में 20, तथा वनस्पति विज्ञान में 20 और सांख्यिकी विभाग में 30 सीटें हैं ’जिन पर प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है ’ हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से अनुरोध किया गया है ,कि वह कॉलेज के स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम शीघ्रता शीघ्र घोषित करें, परिणाम घोषित होने तक के बाद ही कॉलेज की अंतिम तिथि रखी जाएगी, जिससे परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया जा सके । एलएलबी में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन भी 1 अक्तूबर से शुरू हो चुकी है, सभी रजिस्ट्रेशन के लिए अभी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर होगी।

Next Post

मंत्री गणेश जोशी ने कन्या पूजन कर मां दुर्गा का लिया आशीर्वाद

देहरादून: शारदीय नवरात्र की महाष्टमी के शुभ अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी व सौरभ नांगिया ने जीएमएस रोड स्थित कुर्मांचल भवन में भंडारे किया। इसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सपरिवार मंदिर में पहुंचे। मंत्री जोशी ने मंदिर में पूजा अर्चना एवं हवन किया। […]

You May Like