भूमि आवंटन के लिए किन्नर अखाड़ा के प्रतिनिधि ने मेलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

News Hindi Samachar

मेला भवन में आज किन्नर अखाड़ा के प्रतिनिधि ने मेलाधिकारी दीपक रावत जी को कुम्भ 2021 हेतु भूमि आवंटन के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस दौरान किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, जूना अखाड़ा के श्रीमहंत व संरक्षक तथा अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरी गिरी जी, किन्नर अखाड़े के विभिन्न प्रांतों के मंडलेश्वर, महंत तथा सीडीओ विनीत तोमर, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह, उप मेलाधिकारी दयानन्द सरस्वती आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व मेलाधिकारी जी ने किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को शाल ओढा कर स्वागत किया ।

Next Post

यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने रानीपुर विधायक के कार्यो पर विरोध जताया

हरिद्वार। ज्वालापुर के कुंभ क्षेत्र में शामिल होने को लेकर रानीपुर विधायक आदेश चौहान के बयान को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया है। यूथ कांग्रेस ने विधायक से कुंभ निधि से कराये गये कार्यो की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। प्रेस क्लब में पत्रकार […]

You May Like