ऋतु खंडूड़ी ने कनाडा में उत्तराखंड की ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी पहन सम्मेलन में किया प्रतिभाग

News Hindi Samachar
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कनाडा हेलीफैक्स, नोवा स्कोटिया में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के 65वें सम्मेलन में उत्तराखंड की पहचान ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी पहन कर प्रतिभाग किया। सम्मेलन में भारत का नेतृत्व सीपीए इंडिया रीजन के अध्यक्ष और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से किया गया। इस दौरान इंडिया रीजन से सभी राज्यों के विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र पर कनाडा की गवर्नर-जनरल मैरी साइमन ने राष्ट्रमंडल सांसदों से लोकतांत्रिक सिद्धांतों और राष्ट्रमंडल के मूल्यों को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा की राष्ट्रमंडल केवल एक नाम नहीं है, बल्कि एक लक्ष्य है। राष्ट्रों का एक समाज जो समान उद्देश्यों के साथ मिलकर काम करता है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि विश्व पटल पर उत्तराखंड की पहचान को मजबूत करने के उद्देश्य से उन्होंने ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी पहन कर कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि यह टोपी सभी के आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने कई विदेशी प्रतिनिधियों को यह टोपी भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सम्मेलन में चर्चा होने वाले सभी विषय पर वह बेबाक तरीके से अपनी बात को रखेंगी। सम्मेलन में कोरोना महामारी की प्रतिक्रिया से लेकर जलवायु परिवर्तन से निपटने और संसद के लिए सुलभता और प्रौद्योगिकी के लिए सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने और लिंग संवेदनशील विधानमंडलों के निर्माण विषय पर विभिन्न कार्यशालाओं के दौरान चर्चा की जानी है। गौरतलब है कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की वर्तमान में लगभग 180 शाखाएं हैं और इसे नौ क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। वैश्विक राजनीतिक मुद्दों और संसदीय प्रणाली में विकास पर चर्चा करने के लिए कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) कार्यशालाओं और सत्रों के माध्यम से सम्मेलन आयोजित करता है। हैलिफ़ैक्स, नोवा स्कोटिया, कनाडा में आयोजित 65वें सम्मेलन में सभी 9 रीजन के 600 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहें हैं।
Next Post

चम्पावत की ही भांति पूरे प्रदेश में लड़ेंगे चुनाव :महेन्द्र भट्ट

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि चम्पावत चुनाव की भांति ही पूरे प्रदेश के चुनाव को बूथवार लड़ने का संगठन का प्रयास है। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर चुनाव लड़ा जाएगा ताकि भाजपा को अधिकाधिक मत को मिलें। इसके लिए हम सब […]

You May Like