सफाई कर्मचारी संगठनों ने विधायक रवि बहादुर को सौंपा ज्ञापन

News Hindi Samachar

हरिद्वार:  प्रदेश के विभिन्न जिलों के सफाई कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर को सौंपा। विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में ज्ञापन सौंपते हुए देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ काशीपुर के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार सौदा ने कहा कि वर्ष 2019 से लागू हाउस रेंट के एरियर का भुगतान किया जाए। स्थानीय निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों के मृतक आश्रितों की नियुक्ति की जाए। दैनिक वेतन, संविदा और मोहल्ला स्वच्छता समिति सफाई कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेश वैध कहा कि स्थानीय निकायों के सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक, वन टाइम सेटलमेंट की बाध्यता को हटाया जाए। सफाई कर्मचारियों की बीमा योजना को बहाल किया जाए। सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों पर संविदा, नाला गैंग, रात्रि गैंग और स्वच्छता समिति में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को समायोजित जाए।

इस अवसर गगन कांगड़ा, अनित मारकंडे, अमित चंचल, प्रेमपाल, प्रेम गंगवार, अरुण असर्फी, सूरज सूद, सोनू खेरवाल आदि शामिल रहे।

Next Post

राज्यपाल ने कैंची धाम में दर्शन कर की प्रदेश की समृद्धि की कामना

नैनीताल:  उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने शुक्रवार को कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किए और प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि कैंची धाम आकर उन्हें एक अलग ही आध्यात्मिक शांति की अनुभूति हुई। बाबा नीब करौरी […]

You May Like