सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस जनरल अनिल चौहान से की शिष्टाचार भेंट 

News Hindi Samachar

देहरादून \नई दिल्ली। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएस अनिल चौहान से देहरादून के सेना अस्पताल में कार्डोलोजिस्ट एवं नेफ्रोलाजिस्ट की तैनाती करने का आग्रह किया ताकि सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिल सके।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उत्तराखण्ड में अन्य जगहों पर भी सीएसडी कैंटीन और ईसीएचएस पालिक्लीनिक खोलने हेतु अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त मंत्री गणेश जोशी ने हल्द्वानी में वार विडो गर्ल्स एंड बॉयज हॉस्टल के निर्माण तथा गढ़वाल में आर्मी स्कूल के निर्माण का भी अनुरोध किया।

सीडीएस अनिल चौहान ने सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सेना की ओर से सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

Next Post

आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई करने वाला बजट- महाराज

कैबिनेट मंत्री बोले मोदी सरकार का बजट विकसित भारत के लक्ष्य को साधने वाला है देहरादून। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 48.21 लाख करोड़ रुपए के आम बजट को विकसित भारत के लक्ष्य को साधने, नये अवसरों को सृजित करने और उत्तराखंड में […]

You May Like