धूमधाम से संपन्न हुआ अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित सरस्वती पूजा का कार्यक्रम

News Hindi Samachar

हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था के तत्वाधान में महामंडलेश्वर स्वामी संतोष आनंद देव महाराज के सानिध्य में अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित सरस्वती पूजा का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि तीर्थनगरी हरिद्वार में पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से मां भगवती सरस्वती की आराधना का कार्यक्रम आयोजित कर एक अनूठी मिसाल पेश की गई है। इस कार्यक्रम में विद्यारंभ संस्कार के माध्यम से नौनिहालों को विधिवत शिक्षा की शुरुआत कराई गई। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में संस्कारों का बड़ा महत्व है और पूर्वांचल उत्थान संस्था अपनी लोक परंपरा और संस्कारों के लिए समर्पित संस्था है, जो दिन रात समाज के उत्थान में सेवारत हैं। मातृ सदन आश्रम के स्वामी शिवानंद ने कहा कि पूर्वांचल की चमक उत्तराखंड में भी प्रकाशित हो रही है। एक ओर धर्मनगरी में धर्म का ह्रास हो रहा है, वहीं पूर्वांचल उत्थान संस्था अपने क्रियाकलापों से धार्मिक भावनाओं को उजागर कर रही है। हरे राम आश्रम के महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज ने कहा कि युवा पीढ़ी अपने पथ से भटक गई है, ऐसे में उन्हें सनातन संस्कृति के बारे में जानकारी देना अहम हो गया है। पाश्चात्य के रंग में लोग अपनी लोक परंपरा और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। ऐसे में संस्था लोगों को अपने बारे में जानकारी देकर पुण्य का कार्य कर रही है। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी उमाकांतानंद महाराज ने कहा कि बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की आराधना करने से बौद्धिक क्षमताओं का विकास होता है। वर्तमान समय में लोगों की बौद्धिक क्षमता कम हो गई है। श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्री महंत दुर्गा दास महाराज ने कहा कि पुण्य नगरी हरिद्वार में वर्ष भर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं, लेकिन उनमें लोगों की भागीदारी कम होती जा रही है। पूर्वांचल उत्थान संस्था के कार्यक्रम में लोगों को उपस्थित देखकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि आज भी पूर्वांचल के लोग अपनी संस्कृति में विश्वास करते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें अनेक कवियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया एवं अपनी कविताओं को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित विनय मिश्र एवं भोगेन्द्र झा ने पूर्ण विधि-विधान से मां सरस्वती का पूजन कार्य संपन्न कराया। जिसमें संस्था के सभी सदस्यों ने अपने परिवार के साथ मां भगवती की पूजा कर सपरिवार एवं समाज के साथ देश की खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पूर्वांचलवासियों को सरस्वती पूजा का उपहार देते हुए हरिद्वार में छठ पूजा मनाने के लिए घाट निर्माण का भी आश्वासन दिया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने पूर्वांचलवासियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल उत्थान संस्था के छठ पर्व एवं सरस्वती पूजा कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ष प्रमुख रूप से शामिल होते है। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव महाराज की ओर से सभी संत गणों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक बीएन राय, कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष पांडे, संस्था के महासचिव सूर्य नारायण झा, राकेश शर्मा महासचिव सिडकुल, रंजीत टिबरीवाल, डॉक्टर दिनेश कुमार, विनोद शर्मा, कृष्ण कुमार यादव, अभिराम मिश्रा, राम अवतार सिंह, गौरव यादव, गुलाब यादव, प्रमोद यादव, संतोष यादव, लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी, श्रीनाथ प्रसाद ओझा, विनोद त्रिपाठी, विवेक तिवारी, कामेश्वर यादव, डा.नारायण पंडित, काली प्रसाद साह, विष्णु देव साह, विनोद शाह, राम सागर जायसवाल, राम सागर यादव, दयाशंकर वर्मा, संतोष कुमार, विकास झा सहित अन्य सदस्यों ने महती भूमिका निभाई।

Next Post

श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मेलाधिकारी को दिया धर्म ध्वजा कार्यक्रम का निमंत्रण

हरिद्वार। श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मेलाधिकारी दीपक रावत से मेला नियंत्रण भवन में मुलाकात की। पदाधिकारियों ने मेलाधिकारी को श्री गंगा सभा की ओर से 25 फरवरी को धर्म ध्वजा यात्रा, जो सुबह दस बजे से कुशावर्त घाट से प्रारंभ होगी और ब्रह्म कुंड हर की पैड़ी के […]

You May Like