मलबे में दबे मैक्स वाहन से एसडीआरएफ ने किया शव बरामद

News Hindi Samachar

वाहन में थे 8 से 9 लोग सवार 

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में एक मैक्स वाहन भूस्खलन से आये मलबे की चपेट में आकर दब गया। वाहन में 8 से 9 लोग सवार थे। जो मलबा गिरता देख मौके पर वहाँ से निकल गए, लेकिन एक व्यक्ति वाहन में ही रह गया।

उक्त घटना की सूचना पर SDRF टीम द्वारा अपर उप निरीक्षक गब्बर सिंह नेगी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया परन्तु अंधेरा होने व लगातार पत्थर गिरने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा।

आज पुनः दिनांक 30 जून 2024 को एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते मलबे में दबे वाहन तक पहुँच बनाई गई। भूस्खलन होने के कारण लगातार ऊपर से पत्थर गिर रहे थे जिस कारण रेस्क्यू कार्य और भी चुनौतीपूर्ण हो गया था। उक्त वाहन में एक व्यक्ति मौजूद था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त व्यक्ति के शव को वाहन से बाहर निकालकर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतक का नाम : असलम पुत्र छज्जू निवासी: शाहपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

Next Post

शेख हसीना कई मायनों में सुकून कारी

भारत में नई सरकार के गठन के बाद भारत की द्विपक्षीय राजकीय यात्रा पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आना कई मायनों में सुकूनकारी है। उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के दरम्यान के घनिष्ठ संबंधों को और आगे बढाना है। दोनों देशों ने समुद्र क्षेत्र समेत कई अन्य अहम […]

You May Like