एसडीआरएफ ने रुद्रनाथ ट्रैक पर भारी बारिश के बीच ट्रैकर का शव किया बरामद

देखें वीडियो, एसडीआरएफ ने घनघोर अंधेरे व बारिश में चलाया बचाव अभियान

रुद्रप्रयाग। रुद्रनाथ ट्रैक पर भारी बारिश के बीच SDRF टीम ने 200 मीटर खाई से शव बरामद किया बीते बुधवार को रुद्रनाथ ट्रैक पर एक ट्रैकर पैर फिसलने से खाई में गिर गया। जानकारी मिलने पर गौचर से SI मनमोहन सिंह के हमराह SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त घटनास्थल रोड हेड से लगभग आठ किमी पैदल दूरी पर था। SDRF टीम ने अत्यधिक विषम परिस्थितियों में खराब मौसम व दुर्गम रास्ते से पैदल होते हुए घटनास्थल पर पहुँची। खाई में गिरे ट्रैकर की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

लगभग 200 मीटर की खड़ी चढ़ाई, घनघोर अंधेरा होने से ट्रैकर के शव को खाई से निकालना आसान नही था। परन्तु SDRF जवानों ने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए ट्रैकर के शव को खाई से बाहर निकाला। और वैकल्पिक स्ट्रेचर तैयार कर पैदल मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया।

Next Post

भाजपा ने स्मार्ट सिटी के नाम पर किया बड़ा घोटाला - सूर्यकांत धस्माना

बरसात की शुरुआत में ही झड़ गई देहरादून स्मार्ट सिटी की सारी स्मार्टनेस – धस्माना देहरादून। बहुप्रचारित देहरादून स्मार्ट सिटी की सारी स्मार्टनेस बरसात की शुरुआत में ही झड़ गई। यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में […]

You May Like