पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली में लेंगे विभागीय बैठक

News Hindi Samachar

देहरादून: कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत मंगलवार को गढ़वाल मंडल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान डॉ. रावत पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद में स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके अलावा वह विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर तीनों जनपदों में विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा करेंगे।

अपने गढ़वाल भ्रमण के दौरान डॉ. रावत पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपदों के भ्रमण के दौरान जनपदों में अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करेंगे। वह विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, अस्पतालों और साधन समितियों सहित निर्माणाधीन कार्यों का औचक निरीक्षण भी करेंगे। जोशीमठ के बाद डॉ. रावत बदरीनाथ धाम के लिये रवाना होगे, इस दौरान वह पाण्डुकेश्वर और लामबगड़ में प्राथमिक एवं इंटर कॉलेज पाण्डुकेश्वर, प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल लामबगड़ सहित बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति पाण्डुकेश्वर का निरीक्षण करेंगे।

गुरुवार को डॉ. रावत बदरीनाथ धाम में स्वास्थ्य विभाग के निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। बदरीनाथ भ्रमण के दौरान कैबिनेट मंत्री देश के अंतिम गांव माणा में बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति का भी दौरा करेंगे। गढ़वाल भ्रमण के दौरान मंगलवार को डॉ.रावत ने विकास भवन पौड़ी में सेब फेडरेशन की बैठक में प्रतिभाग किया। इसके अलावा उन्होंने श्रीनगर गढ़वाल में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय अंतर मेडिकल कॉलेज खेल महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत कर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

Next Post

दुष्यंत कुमार ने नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के साथ की बैठक

देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय तीन दिवसीय प्रवास के एक दिन बाद भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों व मोर्चा अध्यक्षों के साथ पहली बैठक ली। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अध्यक्षीय उद्बोधन के माध्यम से सभी […]

You May Like