शादाब शम्स वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बने

News Hindi Samachar

देहरादून: वक्फ बोर्ड के नये अध्यक्ष के रूप में भाजपा नेता शादाब शम्स चुन लिए गए हैं। बुधवार को हुए इस इस चुनाव में शादाब शम्स को निर्विरोध चुना गया।

वर्ष 2021 में देश के पांच अलग-अलग राज्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने इन पांचों राज्यों के लिए प्रभारी नियुक्त किए थे, जिनमें शादाब शम्स को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया था। शादाब शम्स उत्तराखंड भाजपा के मुस्लिम चेहरे के रूप में पार्टी प्रवक्ता के रूप में कार्यरत रहे हैं।

वक्फ बोर्ड कानूनी बोर्ड है, जिसके अपने अधिकार होते हैं। वह वक्फ की सम्पत्ति बेचने, लीज पर देने तथा भेंट देने की पहल कर सकता है, इसके लिए बोर्ड के कुछ सदस्यों की मंजूरी आवश्यक है।

Next Post

परीक्षाओं में नकल के विरोध में युवाओं ने निकाली विशाल रैली

देहरादून: उत्तराखंड में हो रहे भर्ती घपलों पर युवाओं ने एक विशाल रैली निकाली। प्रदेश भर से विरोधी दलों से जुड़े युवा और बेरोजगार बुधवार को परेड मैदान पहुंचे, जहां रैली निकाल कर परीक्षाओं हुई धांधली का विरोध तथा सीबीआई से जांच की मांग की। युवा परेड मैदान से हाथों […]

You May Like