शंकराचार्य ने की जोशीमठ के लोगों के लिए राहत पैकेज की मांग

News Hindi Samachar
हरिद्वार: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने जोशीमठ के लोगों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है। उत्तराखंड के जोशीमठ में बड़े पैमाने पर जारी निर्माण गतिविधियों के कारण जमीन धंसने और इमारतों में दरार पड़ने से स्थानीय लोगों के जीवन पर खतरा मंडराने लगा है। विकास के नाम पर हिमालयी क्षेत्र को सुनियोजित तरीके से बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए शंकराचार्य ने कहा कि सीमावर्ती नगर में रह रहे हजारों लोगों का जीवन खतरे में है। जोशीमठ के रास्ते में संवाददाताओं से बातचीत में शंकराचार्य ने शुक्रवार को कहा, ‘‘सरकार को नगर के लोगों के लिए एक बार के राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने जोशीमठ को धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण नगर करार देते हुए कहा कि भगवान विष्णु, जिन्हें बदरीनाथ मंदिर समर्पित है, सर्दियों में उनकी पूजा-अर्चना भी जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में की जाती है। शंकराचार्य ने कहा, ‘‘नगर के हजारों बाशिंदों की तरह ही भगवान का भी पुनर्वास करने की जरूरत पड़ सकती है।’’ उनका शनिवार को जोशीमठ का दौरा करने का कार्यक्रम है।
Next Post

लोगों की दास्तां बयां कर रहीं उनके मकानों पर बनीं यह दरारें

जोशीमठ: पर्वतीय क्षेत्रों में सुकून की जिदंगी जीने वालों की विकास ने नींद उड़ा दी है। विकास की चाह किसको नहीं है लेकिन उसका खामियाजा अगर बेघर होकर चुकाना पड़े तो ऐसा विकास किस काम का। कुछ ऐसी ही शब्दों में बयां हो रही है जोशीमठ के लोगों की कहानी, […]

You May Like