23.56 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर दबोचा

News Hindi Samachar
रुद्रपुर: शनिवार की देर रात चेकिंग के दौरान एएनटीएफ और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने काशीपुर हाईवे स्थित किनारे पर स्मैक बेच रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से  बाइक भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम को एएनटीएफ और कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि काशीपुर हाईवे स्थित बिंदु खेड़ा के किनारे एक युवक बाइक पर बैठकर स्मैक की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही संयुक्त टीम ने बताए मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया तो एक युवक पुलिस को देख घबरा कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर अमरपुर निवासी मलकीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 23.56 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरेली के सलमान नामक एक युवक से स्मैक खरीद कर आसपास के इलाकों में बाइक से जाकर महंगे दामों पर स्मैक की पुड़िया बेचता है। पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे  हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर बाइक यूके 06 बीए 2294 व  स्मैक को सील कर दिया है।
Next Post

अल्पसंख्यक छात्रों के लिए निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग सुविधा का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर सर्वे ऑफ इण्डिया, हाथीबड़कला में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने अल्पसंख्यक छात्रों हेतु निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग सुविधा का शुभारंभ भी किया। अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य करने, विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय […]

You May Like