चमोली, बद्रीनाथ और औली में हिमपात, इराणी गांव में घर बर्फ से लकदक

News Hindi Samachar

चमोली: उत्तराखंड में अचानक बदले मौसम के कारण बद्रीनाथ, औली, गोरसों सहित चमोली जिले के ऊंचाई वाले गांवों में हिमपात जारी है। चमोली जिले के 30 से अधिक गांव बर्फबारी से प्रभावित हैं। निजमुला घाटी के इराणी गांव में घर बर्फ से लकदक हो गये हैं।

बर्फबारी एवं बारिश के कारण सबसे अधिक परेशानी भू धसांव प्रभावित जोशीमठ के उन लोगों के सामने आई  है जो राहत शिविरों में रह रहे है। सरकार ने उन्हें कक्ष, बिस्तर, ब्लोअर एवं हीटर आदि उपलब्ध कराएहैं।

Next Post

दिल्ली में तीन दिवसीय डीजीपी, आईजीपी बैठक आज से, साइबर सुरक्षा के विषय में भी करेंगे चर्चा

नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से सभी राज्य पुलिस बल और अर्द्धसैन्य संगठनों के प्रमुखों की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो रही है, जिसमें साइबर सुरक्षा, मादक पदार्थ के खिलाफ जंग और सीमा पार से खतरों पर चर्चा की जाएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह […]

You May Like