आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसएसपी ने किया मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

News Hindi Samachar

51 लापता हिस्ट्रीशीटरों की तलाश के लिए अभियान तेज करने का आदेश

देहरादून। एसएसपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी अधीनस्थों की मासिक अपराध गोष्ठी का आय़ोजन किया। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून ने लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सभी पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया।

बैठक में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निन्मलिखित निर्देश दिए
1. सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में कुल 303 हिस्ट्रीशीटरों की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे साथ ही लापता 51 हिस्ट्रीशीटरों की तलाश तेज करेंगे
2. नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे
3. सभी मतदान केन्द्रों का मतदान से पहले निरीक्षण कर सूरक्षा व्यवस्था की जांच करेंगे
4. अवैध शराब की तस्करी को ध्यान में रखते हुए जनपद की सीमाओ पर अन्तर्जनपदीय तथा अन्तर्राज्जीय चैक पोस्टों पर चैकिंग की जाए
5. चुनाव के दौरान सोश्ल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से चुनावों को प्रभावित करने वाले मुद्दो और भ्रामक खबरे फैलाने का प्रयास करने वालों पर नजर रखी जाए
6. आपराधिक पर पैनी नजर रखते हुए उनके खिलाफ गैंगस्टर तथा गुंडा एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही की जाये

Next Post

भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, हाईवे को खोलने का काम जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मौसम के मिजाज तीखे रहे। गुलमर्ग व माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत समेत सभी ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और जम्मू व श्रीनगर सहित सभी निचले इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर वर्ष जारी रही। रामबन जिला में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भूस्खलन से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय […]

You May Like