प्रदेश कांग्रेस ने किया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त

News Hindi Samachar

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिह ने जनपद देहरादून के प्रेमनगर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 भद्रसेन भाटिया की धर्मपत्नी श्रीमती इन्द्राणी भाटिया के आकस्मिक निधन पर गहरा षोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह ने अपने शोक संदेश में श्रीमती इन्द्राणी भाटिया के निधन को समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने पति स्व0 श्री भद्रसेन भाटिया जी के कंधे से कंधा मिलाकर दिये गये योगदान के लिए वे सदैव याद किये जाते रहेंगे।

उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने पति भद्रसेन भाटिया को पारिवारिक जिम्मेदारियों से मुक्त रखा तथा स्वयं परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ-साथ समय निकाल कर स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने पति का भी सहयोग किया। उनके इस योगदान को सदैव याद किया जाता रहेगा।

शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए कांग्रेसजनों ने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।

श्रीमती इन्द्राणी भाटिया के निधन पर प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, महामंत्री नवीन जोशी, पी.के. अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, दीप बोहरा आदि कांग्रेसजनों ने भी शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदन व्यक्त की है।

Next Post

कुंभ आयोजन हेतु सीएम योगी से संपर्क करें अधिकारीः स्वामी कैलाशानंद गिरी

हरिद्वार। हाल ही में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बने कैलाशानंद गिरी का कहना है कि कुंभ के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार के अधिकारियों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संपर्क स्थापित करना चाहिए। उनका कहना है कि निरंजनी अखाड़े ने कुंभ का आगाज कर दिया है। […]

You May Like