प्रेस क्लब के सदस्यों का सफलतापूर्वक हुआ वैक्सीनेशन

News Hindi Samachar

हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रेस क्लब के सदस्यों ने कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया। हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले को कोरोना मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार की मुहिम रंग ला रही है। कुंभ मेले से पहले केंद्र सरकार सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों के बाद अब कुंभ मेले की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को भी करोना की वैक्सीन लगाई जा रही है।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक नौटियाल, महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी समेत वरिष्ठ सदस्यों ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने कहा कि जिन साथियों का रजिस्ट्रेशन हो गया है, वह सभी ऋषिकुल कॉलेज पहुंचकर वैक्सीन जरूर लगवाएं।

इस मौके पर कोरोना वैक्सीन सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर नरेश चौधरी ने कहा कि सभी पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगनी जरूरी है जिससे कि सभी कोरोना से सुरक्षित रह सके क्योंकि पत्रकार साथी भी अपनी जान पर खेलकर कोरोना काल मे फ्रंट में रहकर मेले की कवरेज कर रहे हैं।

इस मौके पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य कौशल सिखौला, आदेश त्यागी, सरदार रघुवीर सिंह, श्रवण कुमार अरोरा, विक्रम छाछर, ललितेन्द्रनाथ, मुकेश वर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, कुलभूषण शर्मा ,शिवा अग्रवाल, श्रवण झा, संजय रावल, आंनद गोस्वामी, विकास चौहान, मयूर सैनी, रोहित सिखौला, आशु शर्मा, कुमार दुष्यंत, सुमेश खत्री, सचिन सुमित यशकल्याण, तुषार गुप्ता आदि सदस्यों ने कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया।
टीकाकरण बाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक नौटियाल व ऋषिकुल के वरिष्ठ अधिकारी डॉ नरेश चौधरी के संग सभी सदस्यों ने यादगार फोटो भी ली।

Next Post

मेला नियंत्रण भवन में महाकुम्भ की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा बैठक

हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में महाकुम्भ की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। मेलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों से आस्था पथ की प्रगति के सम्बन्ध में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य 22 फरवरी तक पूर्ण हो जायेगा। मेलाधिकारी ने आस्था पथ पर […]

You May Like