टिहरी जलाशय से प्रयागराज कुम्भ स्नान के लिए हो रही है पर्याप्त जल की आपूर्ति- महाराज

News Hindi Samachar

देहरादून। प्रदेश के सिंचाई, पर्यटन, धर्मस्व, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से वार्ता कर कहा है कि टिहरी जलाशय से प्रयागराज कुम्भ स्नान के लिए पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ एवं निर्मल जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

प्रदेश के सिंचाई, पर्यटन, धर्मस्व, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से वार्ता कर उन्हें आश्वस्त किया है कि प्रयागराज कुम्भ के लिए टिहरी जलाशय से पर्याप्त मात्रा में जल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में टिहरी जलाशय का जल स्तर 809 मीटर के लगभग है। जलाशय का जल स्तर 828 से 830 बढ़ाने के बाद 83 मीलियन क्यूबिक मीटर पानी की वृद्धि हुई है।

सिंचाई मंत्री महाराज ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के पश्चात प्रयागराज कुम्भ स्नान के लिए वर्तमान में टिहरी जलाशय से 150 क्यूमेक्स स्वच्छ एवं निर्मल जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

Leave a Reply

Next Post

अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल- रेखा आर्या

खेल मंत्री ने वॉलीबॉल टीम से लिया गोल्ड का वायदा औचक निरीक्षण पर रुद्रपुर पहुंची मंत्री रेखा आर्या हैंडबॉल टीम के सिलेक्शन ओपन ट्रायल का निरीक्षण भी किया रुद्रपुर। अगली बार जब हम मिले तो आपके गले में गोल्ड मेडल होना चाहिए, प्रदेश को आपसे यही अपेक्षा है। यह कहना […]

You May Like